October 09, 2025

बलोच लिबरेशन आर्मी का खारन में पाकिस्तानी सेना पर धावा, पांच सैनिकों को मारा

क्वेटा (बलोचिस्तान), 09 अक्टूबर। बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को खारन में पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर धावा बोलकर पांच सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। बीएलए कमांडरों ने खारन के गारक इलाके में बांध के पास कब्जा कर रही पाकिस्तानी सेना को उलटे पांव भागने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई।

द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की रिपोर्ट के अनुसार, बलोच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जैंद बलोच ने मीडिया को भेजे बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बयान में कहा गया है कि बीएलए लड़ाकों नेखारन में पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचाया है। बीएलए कमांडरों ने खारन के गारक इलाके में बांध के पास कब्जा कर रही पाकिस्तानी सेना की चौकी को मटियामेट कर दिया। लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दौरान पांच सैनिक मौके पर ही मारे गए और कई घायल हो गए।

जैंद बलोच ने कहा कि बलोच लिबरेशन आर्मी हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करती है। उधर, बलोचिस्तान में नागरिकों और युवकों को जबरन गायब किए जाने के खिलाफ वॉयस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स ने संघीय सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने बुधवार को क्वेटा प्रेस क्लब के सामने पीड़ित परिवारों के साथ सभा की।

Related Post

Advertisement








Tranding News

Get In Touch

hindnesri24news@gmail.com

Follow Us

© Hind Kesari24. All Rights Reserved.