October 12, 2025

स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए अहमदाबाद को ‘श्रेष्ठ जिला’ को अवॉर्ड

अहमदाबाद, 12 अक्टूबर। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत राज्यभर में आयोजित हुए ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान में अहमदाबाद जिले को उल्लेखनीय कामकाज के लिए समग्र राज्य में अनूठा स्थान मिला है।

राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद जिले को ‘नॉन-ट्राइबल श्रेष्ठ जिला’ का अवॉर्ड प्रदान किया ।

इस अवसर पर अहमदाबाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के निदेशक एम. एम. देसाई का विशेष सम्मान किया गया, जो जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्रामीणजनों के संयुक्त परिश्रम का परिणाम है।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद जिले को मिला यह पुरस्कार केवल प्रशस्ति पत्र नहीं है, अपितु एक प्रेरणा का प्रतीक है कि किस प्रकार संकल्प, समर्पण एवं संयुक्त प्रयासों से किसी भी अभियान को लोक कल्याण में बदला जा सकता है।

Advertisement








Tranding News

Get In Touch

hindnesri24news@gmail.com

Follow Us

© Hind Kesari24. All Rights Reserved.