October 12, 2025

आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आईएएस पत्नी को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने दिवंगत अधिकारी की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार को पत्र लिखकर संवेदनाएं व्यक्त की।


खरगे ने पत्र में लिखा कि यह घटना उन्हें भीतर तक झकझोर गई है। पूरन कुमार सामाजिक पूर्वाग्रहों और विसंगतियों से जूझते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह जानकर उनके मन को गहरा आघात पहुंचा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने कई घटनाएं देखी हैं, लेकिन भेदभावपूर्ण सोच के कारण हुई यह दुखद घटना सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वालों के लिए अत्यंत पीड़ादायक है।


खरगे ने कहा कि जब देश चांद पर झंडा गाड़ने का गौरव प्राप्त कर रहा है, तब भी समाज में अन्याय और भेदभाव की घटनाएं होना अत्यंत शर्मनाक है। संविधान ने हमें जिन लोगों की पीड़ा और तकलीफ दूर करने का दायित्व दिया है, यदि हम उन्हें भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो यह चिंता का विषय है। खरगे ने पत्र में अमनीत को धैर्य और साहस बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि शोक की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

Advertisement








Tranding News

Get In Touch

hindnesri24news@gmail.com

Follow Us

© Hind Kesari24. All Rights Reserved.